ब्रेकिंग
हिमाचल प्रदेश जिला बिलासपुर की विधानसभा व विकासखंड घुमारवीं की नवनिर्मित ग्राम पंचायत पनोह के गांव सनौर के वार्ड नंबर 6&7 में शिवा परियोजना का कार्य प्रगति पर है?????15 अगस्त 2025 को 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर हिमाचल प्रदेश जिला मंडी की तहसील सरकाघाट में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह “सुक्खू” की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया तथा विभिन्न विकासात्मक तथा रोजगार युक्त योजनाओं की घोषणा की गई है??????????भारतवर्ष में महादेव अमरनाथ (बर्फानी बाबा) की यात्रा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन देश भर के लगभग 533 बैंक शाखों में 15 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी गई है जो भी इच्छुक भक्त यात्रा करना चाहते हैं वह अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हर राज्य के बैंकों में करवा सकते हैं (3 जुलाई से 9 अगस्त तक 39 दिनों) की महादेव अमरनाथ ( बर्फानी बाबा) की यात्रा का कार्यक्रम है??????????भारतवर्ष 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र होने के बाद 15 अप्रैल 1948 को लगभग 9 माह संघर्ष के बाद स्वर्गीय डॉ यशवंत सिंह परमार के प्रयासों से चार जिलों को मिलाकर सर्वप्रथम सिरमौर, महासु, मंडी और चंबा इन जिलों को मिलाकर इन जिलों को मिलाकर हिमाचल प्रदेश सी स्टेट का राज्य का दर्जा आज से 70 वर्ष पूर्व मिला था यानी कल 15 अप्रैल 1948 को 78वें “हिमाचल दिवस” का आयोजन होने जा रहा है???????हि प्र बागवानी विभाग द्वारा 11 दिसंबर 2024 को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह “सुक्खू” द्वारा शिवा प्रोजेक्ट की शुरुआत की घोषणा बिलासपुर में की थी कि 1292 करोड रुपए के परियोजना को किसानो की सुविधा के लिए बागवानी व सिंचाई किसानों के खेती व बागवानी विभाग से बगीचे लगाकर उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए खेती और बागवानी दोनों कार्य किए जाएं ताकि किसान समृद्धि और शक्तिशाली बने???????????हिमाचल प्रदेश बिलासपुर महर्षि वेदव्यास की तपोस्थली कर्मस्थली पर (सनौरी न्यूज़ :-“गांव के आवाज”) की तरफ से नव वर्ष विक्रमी संवत 2082व चैत्र नवरात्रों की बहुत-बहुत शुभकामनाएं उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं?????हि प्र बिलासपुर में सौर ऊर्जा विभाग द्वारा लगाई गई शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में लगाई गई सोलर लाइट अधिकांश खराब पड़ी हुई है जिससे लोगों में भारी आक्रोश है???हि प्र बिलासपुर महर्षि वेदव्यास व महर्षि मार्कंडेय की जन्मस्थली तपोस्थली व्यासपुर भाखड़ा बांध परियोजना ” गंगा जैसी जीवन दयानी सतलुज नदी” पर बनी “गोविंद सागर झील” पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र बनी हुई है????????भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति हिमाचल प्रदेश जिला बिलासपुर मुख्यालय “चंगर सेक्टर” में 23 सितंबर 2024 को वीर बलिदानी स्मारक पर “60वा सैनिक विजय दिवस” मनाएगी????हिमाचल प्रदेश जिला बिलासपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों को अलग काउंटर होगा व “भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की “जिला शाखा बिलासपुर रेड क्रॉस सोसाइटी” के अध्यक्ष व जिलाधीश आबिद हुसैन सादिक ने जानकारी देते हुए बताया की 23 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगों के लिए विभिन्न स्थानों पर “दिव्यांगता प्रमाण पत्र” बनाने व वरिष्ठ नागरिकों को आवश्यकता अनुसार सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा???????

ताज़ा ख़बरें

Back to top button